उत्तराखण्ड पुलिस जहाँ समाज की सुरक्षा को लेकर दिन रात तैयार रहती है वही रुद्रप्रयाग जिले में पुलिस ने एक अनोखी पहल Buddy Scheme शुरू की है। रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जो निर्धन लोग हैं, जिनके देखभाल के लिए कोई नही है, उनको खाद्य सामग्री, जरूरत का सामान देकर और साथ ही आर्थिक रूप से भी मदद की जा रही है।
ग्राम बनयाडी थाना अगस्तमुनि निवासी श्रीमती रेखा देवी उम्र 42, जो अपना व अपने तीन बच्चों के जीवन यापन के लिए लोगों के खेतों मे काम कर के गुज़ारा करती हैं की थाना अगस्तमुनि में नियुक्त Buddy Pair, शम्पि और तनूजा द्वारा परिवार को मदद स्वरुप आटा, चावल, दालें व आयश्यक खाद्य सामग्री आदि दी गयी। ऐसे ही न जाने कितने अनजान और असहाय लोगों की मदद को उत्तराखंड पुलिस के जवानों के हाथ निरन्तर रूप से बढ़ रहे हैं।