रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के टोडा कल्याणपुर गांव का रास्ता सेना परिसर से होकर गुजरता है, लंबे समय से इस रास्ते को लेकर ग्रामीणों व सेना के बीच विवाद चल रहा है। कई बार इस रास्ते को लेकर सेना और ग्रामीण आमने-सामने आ चुके हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए सेना ने मार्च माह के अंत में इस रास्ते पर आवाजाही करने पर रोक लगा दी, ग्रामीणों ने इसका विरोध किया लेकिन समय के साथ मामला शांत हो गया था।
लेकिन आज एक बार फिर रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे और रास्ता खोलने का प्रयास किया। जिसे लेकर उनकी सेना के जवानों से भिड़ंत हो गई। मामला इतना बढ़ा की पथराव हो गया। सूचना मिलते ही एसपी देहात, एसडीम और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। इस दौरान ग्रामीण धरने पर बैठ गए। किसी तरह उन्हें आश्वासन देकर उठाया। वहीं, पथराव में चार ग्रामीण घायल हो गए।