Home उत्तराखंड देहरादून सब्जी मंडी में एक व्यक्ति की मौत।

देहरादून सब्जी मंडी में एक व्यक्ति की मौत।

3646
SHARE

देहरादून की निरंजनपुर मंडी में एक व्यक्ति की मौत से सनसनी फैल गई, पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है और मंडी में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इसके चलते कई लोगों ने दीवार फांद कर अंदर घुसने की कोशिश की। मंडी में मृत व्यक्ति की पहचान नईम पुत्र हबीब निवासी ब्रह्मपुरी लोहिया नगर उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आंशका है कि शौचालय के बाहर जमा पानी में उसका पैर फिसला है। इस कारण से आई चोट से उसकी जान गई है। पोस्टमार्टम में मौत का सही कारण सामने आ पायगा। नईम लोहिया नगर में सब्जी की फड़ लगाता था। उसके नाम से कोई पास नहीं हैं। नईम मंडी में कैसे दाखिल हुआ, इसकी जांच की जा रही है।