Home अपराध रुड़की में फिर चली गोली, बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली।

रुड़की में फिर चली गोली, बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली।

1028
SHARE

रुड़की में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उनके जहन में पुलिस को खौफ बिल्कुल भी नहीं है, बदमाशों ने जहां कुछ दिनों पूर्व दिन-दहाड़े एक पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी थी, वहीं कल देर शाम दो अज्ञात बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट मालिक पर गोली चला दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। घायल रेस्टोरेंट मालिक को रुड़की से उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रैफर किया गया है।रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर में करीब 60 वर्षीय रामपाल कश्यप का रेस्टोरेंट है।करीब 8:00 बजे वह अपने रेस्टोरेंट पर बैठे थे। तभी अचानक लाइट चली गयी और रेस्टोरेंट्स से दो गोली चलने की आवाज आई।लोग रेस्टोरेंट की तरफ भागे तो दो युवक पैदल मौके से भागते दिखाई दिए।और मौके पर रामपाल घायल अवस्था में पड़े मिले।आस-पास मौजूद लोग घायल रामपाल को दुर्गा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए। जहाँ उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ चंदन सिंह बिष्ट कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। घटना को अंजाम देने वाले युवकों की तलाश की जा रही है और घटना के कारणों को भी पुलिस जानने में जुटी है।