उत्तराखण्ड में नई सरकार विधिवत गठन हो गया है। मुख्यमंत्री के साथ 8 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है, जिसके बाद अब विधानसभा अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए 24 व 25 मार्च को नामांकन की तिथि तय की गई है, जबकि 26 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कोटद्वार विधायक रितू खंडूरी को उम्मीद्वार बनाया है। वह आज शाम 4 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत हासिल है, तो समझा जा रहा है कि रितू खंडूरी निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बन सकती है। वह उत्तराखण्ड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी। कोटद्वार से चुनाव जीतकर आई रितू खंडूरी पूर्व सीएम भुवन चन्द्र खंडूरी की बेटी हैं और भाजपा की अनुशासित कार्यकर्ती मानी जाती हैं।