Home अपना उत्तराखंड देहरादून बिग ब्रेकिंग- ऋषिकेश एम्स से दो और कोरोना संक्रमित, प्रदेश में 54...

बिग ब्रेकिंग- ऋषिकेश एम्स से दो और कोरोना संक्रमित, प्रदेश में 54 हुई संख्या।

1693
SHARE

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज एम्स ऋषिकेश से तीन कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इलाज के लिए एम्स में भर्ती नैनीताल निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 26 वर्षीय नर्स व 56 वर्षीय अटेडेंट की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है, जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है। एम्स ऋषिकेश में कोरोना का यह चौथा मामला सामने आया है, इससे पूर्व यहां यूरोलॉजी विभाग के एक नर्सिंग अफसर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। ऋषिकेश एम्स से पहला केस मिलने के साथ ही यहां एहतियात के तौर पर 20 से अधिक लोगों को पहले ही क्वारंटीन किया जा चुका है। साथ ही बीस बीघा क्षेत्र को सील भी कर दिया गया है।

प्रदेश में अब तक देहरादून जिले से 31, पौड़ी से 1, ऊधमसिंहनगर से 4, नैनीताल से 10 तो हरिद्वार से 7 व अल्मोड़ा जिले से 1 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं अब तक से 34 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। आज 300 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं आज 269 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए, जबकि 284 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में अब तक 5212 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। प्रदेश में अब 20 सक्रिय कोरोनो संक्रमित हैं।