Home उत्तराखंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर रेस्क्यू अभियान 6ठवें दिन भी जारी, मंदाकिनी नदी...

केदारनाथ पैदल मार्ग पर रेस्क्यू अभियान 6ठवें दिन भी जारी, मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाए गए पैदल पुल से भी होने लगा रेस्क्यू…

218
SHARE

केदारनाथ पैदल मार्ग पर रेस्क्यू अभियान मंगलवार को छठे दिन भी जारी है। कठिन विपरीत परिस्थितियों के बीच मंगलवार को करीब 150 स्थानीय लोगों को केदारनाथ से भीमबली के लिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की देखरेख में रवाना किया गया है। जंगलचट्टी से भी 161 लोगों को एनडीआरएफ चीरबासा लेकर पहुंच रही है। वहीं सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर सेना द्वारा बनाए गए पैदल पुल का निर्माण पूरा होने से भी रेस्क्यू एव राहत कार्यों में बड़ी राहत मिली है।

केदारघाटी में मौसम का मिजाज सुबह 10 बजे तक ठीक नहीं हुआ है, विजिबिलिटी बाधित होने के चलते हैली सेवाओं से अब तक रेस्क्यू शुरू नहीं किया जा सका है। उधर सड़क एव पैदल मार्गों के पुनर्स्थापन का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। विभिन्न स्थानों पर पीडब्लूडी की टीम की निगरानी में पैदल यात्रा मार्गों का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच वाश आउट एरिया एव अन्य क्षतिग्रस्त मार्गों पर कार्य शुरू कर चुके हैं।