उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ग सीधी भर्ती के माध्यम से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक संवर्ग के कुल 370 रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर दिनांक 16 मार्च, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की Offline अथवा Online Mode में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा की तिथि की सूचना यथासमय पृथक से आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन-पत्र में दिये गये मोबाइल फोन नंबर पर S.M.S. तथा E-Mail द्वारा भी उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र, आयोग की वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग द्वारा सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित की जाएंगी।
इन पदों पर होगी भर्ती- अनुदेशक विद्युतकार में डिप्लोमा/ डिग्रीधारकों के लिए कुल 28 पद हैं, जबकि नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट/नेशनल अप्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट धारकों हेतु कुल 47 पद हैं।
अनुदेशक फिटर में डिप्लोमा/ डिग्रीधारकों के लिए कुल 40 पद हैं, नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट/नेशनल अप्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट धारकों हेतु कुल 30 पद हैं।
अनुदेशक इलैक्ट्रानिक्स मैकेनिक में डिप्लोमा/ डिग्रीधारकों के लिए कुल 22 पद हैं, नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट/नेशनल अप्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट धारकों हेतु कुल 18 पद हैं।
अनुदेशक वैल्डर में डिप्लोमा/ डिग्रीधारकों के लिए कुल 19 पद हैं, नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट/नेशनल अप्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट धारकों हेतु कुल 9 पद हैं।
अनुदेशक (इम्प्लाइबिलिटी स्किल) में कुल पदों की संख्या 24 है।
अनुदेशक (कला-गणित) में कुल पदों की संख्या 18 है।
अनुदेशक ड्राफ्टमैन सिविल में डिप्लोमा/ डिग्रीधारकों के लिए कुल 7 पद हैं, नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट/नेशनल अप्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट धारकों हेतु कुल 6 पद हैं।
अनुदेशक (फैशन डिजाईन एंड टैक्नोलॉजी) डिप्लोमा/ डिग्रीधारकों के लिए कुल 6 पद तथा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट/नेशनल अप्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट धारकों हेतु कुल 7 पद हैं।
अनुदेशक (मशीनिष्ट) में डिप्लोमा/ डिग्रीधारकों के लिए कुल 13 पद हैं।
अनुदेशक (स्वीइंग टैक्नोलॉजी) डिप्लोमा/ डिग्रीधारकों के लिए कुल 13 पद हैं।
अनुदेशक (मैकेनिक मोटर व्हीकल) डिप्लोमा/डिग्रीधारकों के लिए कुल 10 पद हैं।
अनुदेशक (इन्फॉरमेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मैन्टीनेंस) में डिप्लोमा/ डिग्रीधारकों के लिए कुल 02 पद तथा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट/नेशनल अप्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट धारकों हेतु कुल 06 पद हैं।
अनुदेशक (कॉस्मेटोलॉजी) डिप्लोमा/डिग्रीधारकों के लिए कुल 4 पद तथा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट/नेशनल अप्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट धारकों हेतु कुल 04 पद हैं।