दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी घटाकर अब 50 कर दी है। तो वहीं अब दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों का रैंडम कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है। जिसके बाद बुधवार से दिल्ली-नोएड़ा बार्डर पर रैंडम सैंपलिंग के लिए टीमें तैनात कर दी गई है।
Noida administration deploys #COVID19 testing team to conduct random tests of commuters at Delhi-Noida Border
Visuals from DND flyway at Delhi-Noida border pic.twitter.com/IxEjzXXO0o
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2020
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि दिल्ली से नोएड़ा आने वाले लोगों की आवाजाही पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा, उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को टीम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जो डीएनडी (दिल्ली नोएडा फ्लाई वे) और चिल्ला में नोएडा-दिल्ली की सीमा पर तैनात रहेगी और राष्ट्रीय राजधानी से आने वाले लोगों का रैंडम कोविड-19 टेस्ट करेगी।
The traffic between Delhi and Noida would continue to be normal. Due to increase of COVID19 cases in adjacent areas, there shall be random sampling from and amongst the incoming traffic without causing any inconvenience to the traffic or commuters: LY Suhas, DM Gautam Budh Nagar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 17, 2020
प्रशासन का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इस महामारी से लड़ने के तरीकों को दोबारा लागू किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली और अन्य स्थानों से लोगों की आवाजाही की वजह से संक्रमण बढ़ा है। इसलिए ऐसे लोगों का रैपिड टेस्ट किया जाएगा और यहां सभी संस्थानों को लक्षण वाले लोगों पर नजर रखने, पहचान करने औऱ जरूरू इलाज मुहैया कराने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।