उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

रामनगर- अब ड्रोन रखेगा घायल बाघिन व उसके शावकों पर नजर।

ख़बर को सुनें

रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के खेड़ा गांव के आस-पास अपने दो शावकों के साथ लगातार बाघिन को देखा जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण तो दहशत में हैं ही, बाघिन व उसके दो शावकों को भी खतरा बना हुआ है। समय-समय पर ग्रामीणों को दिखाई दे रही बाघिन के मुंह पर भी चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। वन-विभाग क्षेत्र में बाघिन को लगातार ढूंढ़ने का प्रयास कर रहा है। जिसके लिए वन कर्मियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। लेकिन वन-विभाग अभी तक बाघिन को ट्रेस नहीं कर पाया है।

अब वन-विभाग ने इस बाघिन की लोकेशन को ट्रेस करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली है। बाघिन घायल है और उसके साथ दो शावक भी हैं, जिससे बाघिन व राहगीरों दोनों को खतरा बना हुआ है। प्रभागीय वन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि आज बाघिन को ट्रेस करने के लिए हमने जंगलों का मूवमेंट देखा। साथ ही लोकेशन ट्रैस करने की कोशिश की जा रही है की वह कहां पर है। उन्होंने बताया की हम हर अपडेट पर नजर रखे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button