Home उत्तराखंड तितली त्यार- आज 10 वें दिन तितलियों के संसार को जानने पहुंचे...

तितली त्यार- आज 10 वें दिन तितलियों के संसार को जानने पहुंचे प्रकृति प्रेमी।

693
SHARE

रामनगर के अलाया रिसार्ट क्यारी खाम कॉर्बेट लैंडस्कैप में “तितली त्यार, बटरफ्लाई इन माई बैकयार्ड” थीम पर 1 सितंबर से तितली त्यौहार चल रहा है। यह त्यौहार 15 सितंबर 2020 तक जारी रहेगा। इस कड़ी में 11 सितंबर को शाम 7 बजे “क्यारी मिलूं” के नाम से एक मुलाकात का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्थानीय लोग पर्यटन को व्यवसाय से कैसे जोड़ें, ट्रैवलर व टूरिस्ट पर का ध्यान कैसे केंद्रित करें इन विषयों पर चर्चा होगी। जिसमें उत्तराखंड के लेखक, ब्लॉगर व ओपेनियन मेकर- रानीखेत से सुमित गोयल, अल्का कौशिक को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की मेजबानी अलाया रिसोर्ट के एम.डी. नवनीत धिराज, गौरव धिराज, रानीखेत के विवेक पांडे, कॉर्बेट वाइल्ड-वेंचर्स के गौरव खुल्बे करेंगे।

आज त्यार के दसवें दिन जंगलों के बीच बसे क्यारी गांव में तितलियों का इंद्रधनुषी संसार देखने को मिला। विभिन्न स्थानों से आए तितली विशेषज्ञों, फोटोग्राफर्स एवं प्रकृति प्रेमियों ने जंगल भ्रमण के दौरान तितलियों के इंद्रधनुषी संसार को न केवल नजदीक से निहारा बल्कि अपनी जिज्ञासा भी शांत की। स्कूली बच्चों की ऑनलाइन तितली पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई।

बटरफ्लाई वॉक में आये वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने कहा कि छोटे जीव होने की वजह से इनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है, जबकि प्रकृति में इसकी अहम भूमिका है, और अलाया रिसोर्ट ने तितली त्यार कार्यक्रम कराकर इन छोटे जीवों की ओर ध्यान आकर्षित कर के नई पहल की है।

मिस कुमाऊं रही शिवानी शाह ने भी यहां आकर तितलियों के रंगों से आकर्षित होकर कहा कि हमारे आसपास काफी लोग हैं जो छोटे जीवों को पहचान नही पाते है, वो लोग इस प्लेटफॉर्म में आकर इनके बारे में सीख सकते हैं। साथ ही ऐसे जागरूकता भरे कार्यक्रम लगातार होने चाहिए।

आज गार्डन वैली के अध्यापक सागर बिष्ट, बच्चो व टीचर्स के साथ वर्चुअल इंफर्मेशन देते हुए प्रकृति प्रेमी संजय छिमवाल जी ने बटरफ्लाई के पूरे जीवन चक्र को वर्णन किया। आज ट्रेल के दौरान कॉमन रोज़, कॉमन जेज़बेल, कॉमन वनडरर, ग्रेट एग्गफलाई, कॉमन मॉरमॉन, कॉमन लेपर्ड, कमान फोर रिंग, ग्रेट एग फ्लाई , कॉमन कैस्टर, रेड पैरो, ग्रास येलो, लेमन पैन्सी, कॉमन सेलर, फॉरगेट मी नॉट, कॉमन इमिग्रेंट, कॉमन टाइगर आदि तितलियां देखने को मिली।

बटरफ्लाई ट्रेल में आये रिंगोड़ा गांव की नेहा रौतेला, प्रियंका कराकोटी, मनीशा कांडपाल, मंजू कांडपाल, ऋतु कराकोटी व डॉ हेमंत बलोदी, दीप मेलकानी, बॉबी सिंह, बलवंत, किरण सागर ने प्रतिभाग किया एवं मनीष कुमार, फैसल रिज़वी, विवेक पांडे, धीरज कुमार, शुभम, माज़िद रिजवी, सलमान खान, सैम आदि मौजूद रहे।