Home अपना उत्तराखंड रामनगर में अवैध खनन पर बाइक से छापेमारी…

रामनगर में अवैध खनन पर बाइक से छापेमारी…

1144
SHARE

रामनगर: तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज में पिछले कई समय से अवैध खनन की शिकायत पर वन क्षेत्राधिकारी संतोष पंत द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें दो डम्फर अवैध खनन करते पकड़ कर सीज कर दिए रेंजर संतोष पंत ने आज खनन माफियाओं व उनके फील्डरों को चकमा देकर यह कार्यवाही की है। बताते चले कि रेंजर संतोष पंत पर दो रेंजों का कार्यभार है खनन माफिया बेखोफ होकर अवैध खनन करते है और जुबा पर पंत का नाम आते ही उनके छक्के छूट जाते है पंत द्वारा अवैध खनन में पकड़े वाहनों से करोड़ो रूपये का राजस्व भी विभाग के लिए जमा किया गया है रेजर पंत वन विभाग में आने से पूर्व पुलिस में थे और राज्य की एंटी माइनिंग टीम के सदस्य भी रहे है यही वजह है की पंत खनन माफियाओं पर भारी पड़ते है। आज सुबह ही संतोष पंत अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए और वही से बाइक में सवार होकर बैलपड़ाव रेंज से जंगलों के रास्ते रामनगर रेंज पहुचे तब तक माफियाओं को उनके आने की भनक लग चुकी थी और गाड़िया भागने लगी तभी वनक्षेत्राधिकारी ने समय की नजाकत को देखते हुए अवैध खनन से भरी दो गाड़िया पकड़ ली और अपनी विभागीय दलबल को भी मौके पर बुलाकर कार्यवाही कर डाली पंत को नदी में देख माफियाओं सख्ते में आ गए और हड़कंप मच गया रेंजर पंत के मुताबित आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी