भाजपा का दफ्तर शिफ्ट हुआ डोईवाला ।

देहरादून: उत्तराखण्ड की त्रिवेंद्र सरकार का नया ड्रामा अब मुख्यमंत्री की विधानसभा में शुरू हो चुका है । बलबीर रोड पर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय मेें सातों दिन जो जनता दरबार तय किया गया था, वो फ्लॉप साबित हुआ और फरियादी प्रकाश पान्डे की मौत का कारण बना।
त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा दफ्तर मे सोमवार को सुबोध उनियाल, मंगलवार को हरक सिंह रावत, बुधवार को प्रकाश पन्त , बृहस्पतिवार को यशपाल आर्य , शुक्रवार को सतपाल महाराज , शनिवार को धन सिंह रावत, रविवार को रेखा आर्य को जनता दरबार लगाने का हुक्म दिया था, जो महीनों से बन्द पड़ा है। उस असफल प्रयोग को अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने चुनाव क्षेत्र में आजमा रहे हैं।डोईवाला नगर पालिका में हुई हार के बाद अब मुख्यमंत्री के भाई वीरेंद्र रावत के दिशा निर्देशन में डोईवाला में मुख्यमंत्री की किचन कैबिनेट के चार ओएसडी एक पीआरओ और अपर सचिव को डोईवाला विधानसभा में जनता दरबार का काम सौंपा गया है।
अभय रावत सोमवार, धीरेन्द्र पंवार मंगलवार, गोपाल रावत बुधवार, शैलेंद्र त्यागी बृहस्पतिवार, जगदीश खुल्बे शुक्रवार, सुरेश जोशी शनिवार को डोईवाला में जनता दरबार लगाएंगे। डोईवाला में खोले गए इस मिनी सीएम कार्यालय से क्या परिणाम आता है इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।