अपना उत्तराखंडखास ख़बरदुर्घटनापिथौरागढ़

कार के खाई में गिरने से…शिक्षक समेत दो लोगों की मौत ।

ख़बर को सुनें

लगातार होते हादसों से देवभूमि में कोहराम मचा हुआ है। सवाल ये है कि आखिर इन बढ़ते हादसों पर लगाम लगे तो लगे कैसे ? आए दिन सड़क पर बिछती लाशें और घर-परिवारों में मचता कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा। खासतौर पर पहाड़ों में सफर और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। एक बार फिर से एक भीषण हादसा हुआ है, जिसमें शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। ये हादसा पिथौरागढ़ के गणाई से बनकोट के रास्ते पर हुआ, जहां एक कार गहरी खाई में समा गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक आइटेन कार UK-02-A-3848 गुरूवार को गणाई से बनकोट की तरफ जा रही थी। सफर चलता जा रहा था कि तभी एक बुरी खबर आ गई। दोपहर 2.35 बजे के करीब गणाई से चार किलोमीटर आगे क्वीड़ाधार नाम की जगह पर कार अनियंत्रित हो गई और करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसने भी ये भयावह मंजर देखा, उसके होश उड़ गए।

कार को शिक्षक धीरज बनकोटी चला रहे थे। धीरज बनकोटी ग्राम बनकोट के रहने वाले थे। उनके साथ कार में एक और शख्स सवार था, उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। कार दुर्घटनाग्रस्त हुई तो सनसनी फैल गई, तुरंत ही पुलिस को इस बारे में खबर की गई। सूचना मिलते ही बेरीनाग और सेराघाट से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाा गया। ग्रामीणों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बनकोट के रहने वाले शिक्षक धीरज बनकोटी बागेश्वर जनपद के कपूरी क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल में तैनात थे। उनके परिवार में उनकी दो बेटियां हैं और सभी के मन में सवाल ये है कि आखिर अब इन बच्चियों का पोलन-पोषण कैसे होगा। हादसे का समाचार मिलते ही बनकोट और गणाई क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हमारी आपसे ये ही अपील है कि पहाड़ में गाड़ी चलाते वक्त सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन जरूर करें।

Related Articles

Back to top button