उत्तराखण्ड़ के रामनगर में आज फिर एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां नेशनल हाईवे-121 पर सेंट्रो कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हुए हैं।घायल युवकों को इलाज के लिए रामनगर चिकित्सालय लाया गया। बताया जा रहा है कि सेंट्रो कार रामनगर से काशीपुर की ओर जा रही थी। टांडा के समीप काशीपुर दिशा की ओर से रामनगर आ रही स्कूटी की कार से आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें स्कूटी सवार राहुल उम्र 26 साल पुत्र सुभाष निवासी लोहारा लाइन रामनगर और कपिल कश्यप 27 पुत्र विजय कश्यप निवासी भवानीगंज बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्यम से रामनगर चिकित्सालय लाया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त कार और स्कूटी को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों स्कूटी सवार नशे में धुत थे।स्कूटी सवार युवकों की स्कूटी व बैग से कच्ची शराब भी बरामद हुई है।