Home खास ख़बर कोरोना वायरस- सभी राज्यों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर।

कोरोना वायरस- सभी राज्यों के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर।

762
SHARE

चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में अब विश्व के कई देश आ चुके हैं, भारत में यह अब तक कई लोगों में इसका संक्रमण पाया गया है। देश में लोग अब इस वायरस से दहशत में हैं। भारत सरकार ने भी कोरोना से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को कई तरह की सलाह दी गई है, साथ ही एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद राज्य सरकारों ने भी कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है। सभी राज्यों ने हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए हैं, जिस पर फोन कर लोग कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, सिक्किम, तेलंगाना, दादर एंड नागर हवेली, दमन एंड द्वीप, लक्षदीप और पांडुचेरी का हेल्पलाइन नंबर 104 है। वहीं बाकी राज्यों का अलग-अलग है। इन नंबरों पर सम्पर्क कर आप कोरोना से संबंधित जानकारी दे और ले सकते हैं।
 
कोरोना वायरस के लिए केन्द्रीय हेल्पलाइन नंबर – +91-11-23978046
इस लिस्ट में देखें सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर-