कोरोना वायरस खास हो या आम हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है। अब राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, मैंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है, इसलिए आप सभी भी अपना ध्यान रखें।
मित्रों, आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने तत्काल उपचार प्रारम्भ कर दिया है। कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। आप सभी भी अपना ध्यान रखें ।
— Anil Baluni(Modi Ka Parivar) (@anil_baluni) April 13, 2021
बता दें कि उत्तराखण्ड के कई नेता व अधिकारी अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हैं। वहीं प्रदेश में कई आईएएस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। प्रदेश में लगातार कोराना संक्रमण बढ़ रहा है, सोमवार को भी प्रदेश में 1334 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई। प्रदेश में अब तक कुल 1767 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।