उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

कोरोना इफेक्ट- उत्तराखण्ड हाईकोर्ट 1 सप्ताह के लिए बंद…

ख़बर को सुनें

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर एफआरआई, ओएनजीसी, आईआईटी रूड़की जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों पर भी पड़ा है। वहीं अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखण्ड हाईकोर्ट को भी एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान हाईकोर्ट परिसर में सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।

सोमवार देऱ शाम मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की अध्यक्षता में हुई न्यायाधीशों की बैठक में तय किया गया कि 13, 15 और 16 अप्रैल को हाईकोर्ट बंद रहेगा। जबकि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 17 अप्रैल को शनिवार एवं 18 अप्रैल को रविवार का अवकाश है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओऱ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 19 अप्रैल से वादों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए होगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button