भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखण्ड से राज्यसभा के लिए नरेश बंसल को अपना प्रत्याशी चुना है। नाम के ऐलान के बाद आज नरेश बंसल द्वारा विधानसभा में नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नामांकन से पहले नरेश बंसल शहीद स्थल पहुँचे, जहाँ उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी उसके बाद वह बीजेपी कार्यालय पहुँचे। राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन से पहले नरेश बंसल ने 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफ़ा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।