राज्य में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रदेश में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3500 के पार हो गई है। हालांकि प्रदेश में अब 674 एक्टिव केस हैं, और देश में रिकवरी रेट के मामले में लद्दाख के बाद उत्तराखण्ड का दूसरा नंबर है। राज्य में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि हम रिकवरी के मामले में दूसरे पर जरूर हैं लेकिन इसमें खुश होने वाली जैसी कोई बात नहीं है, क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है और कब क्या हालात बन जाए कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही हमें इस महामारी से बचा सकती है।
कोविड-19 से निपटनें के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। आज हमारे पास वेंटिलेटर, आईसीयू, बैड एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 02 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, कुछ और ट्रू-नेट मशीन हमें मिलने वाली है, जिससे टेस्टिंग में और तेजी आयेगी। प्रदेश में कुल 22 हजार बैड की क्षमता के कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं, हल्द्वानी में 500 बैड की क्षमता को एक और कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है।