Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा पहाड़ से रामनगर सप्लाई कर रहे थे गांजा, भिक्यासैंण पुलिस ने धर...

पहाड़ से रामनगर सप्लाई कर रहे थे गांजा, भिक्यासैंण पुलिस ने धर दबोचा।

3258
SHARE

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भिक्यासैंण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी प्रभारी भिक्यासैंण ने पन्पोला पुल के पास चेकिंग अभियान चलाकर दो मोटरसाइकिल में 4 व्यक्तियों के कब्जे से लगभग एक लाख रुपए का गांजा बरामद किया है।
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नव-युवाओं में नशाखोरी को रोकने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन नया सवेरा कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 जुलाई को थाना भतरौजखान की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स के उ.नि. देवेन्द्र सिंह सामन्त चौकी प्रभारी भिकियासैण, कास्टेबल विनोद नाथ, कास्टेबल शमीम अहमद, कांस्टेबल दीप कुमार द्वारा पन्पोला पुल के पास चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल यूके-04वी-6668 एवं मोटरसाईकिल यूके-04 एम-8764 में सवार आशीष आर्या पुत्र इन्द्रलाल, अमित कुमार पुत्र गिरीश राम निवासीगण- चैनपुरी, चिल्किया रामनगर, योगेश बिष्ट पुत्र स्व. मोहन सिंह, गणेश अधिकारी पुत्र स्व. धन सिंह निवासीगण उदयपुरी बन्दोबस्ती रामनगर के कब्जे से क्रमश: 13 किलो 700 ग्राम तथा 10 किलो 180 किलोग्राम कुल- 23.880 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीष अहमद ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त चारों अभियुक्तों को गांजे की तस्करी करते हुए पाया गया जो कि रसिया महादेव पौड़ी से रामनगर बेचने ले जा रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में मु. अ. सं.- 17/2020 धारा- 20/22/60 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। दोनो वाहनों को सीज किया गया है।
गणेश अधिकारी उपरोक्त 09 नवम्बर, 2019 को थाना चौखुटिया से एनडीपीएस अधि. में जेल जा चुका है, तथा चौखुटिया पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही भी की गयी है। अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।