Home उत्तराखंड प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी बने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल...

प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी बने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल ने नियुक्त के आदेश किए जारी…

149
SHARE

प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी एक बार फिर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति बन गए हैं। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनकी नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एतदद्वारा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के कुलपति के पद के कार्य दायित्वों हेतु अन्तरिम व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व आदेश संख्या-3422 / जी0एस0(शिक्षा) C7-12(1) / 2019 दिनांक 07 फरवरी, 2022 को अतिक्रमित करते हुए उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिनियमावली 2009 के परिनियम – 4 (1) में उल्लिखित व्यवस्था के अर्न्तगत कुलाधिपति में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रो० ओम प्रकाश सिंह नेगी को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अधिवर्षता आयु पूर्ण होने जो भी पहले हो, तक के लिए उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी का कुलपति नियुक्त किया जाता है।

मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक निवासी प्रो. नेगी 8 फ़रवरी 2019 को पहली बार उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के कुलपति बने थे। फरवरी 2022 में उनका 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर नए नियमित कुलपति की चयन प्रक्रिया में समय लगने पर 6 माह के लिए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था। अब एक बार फिर राज्यपाल ने उन्हें 3 साल के लिए नियमित कुलपति नियुक्त किया है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त होने से पहले प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी अल्मोड़ा कैंपस में भौतिक विज्ञान के प्रोफ़ेसर थे।