Home अपना उत्तराखंड नैनीताल प्रेमी से खफा थी शादीशुदा प्रेमिका, करवा दिया मर्डर।

प्रेमी से खफा थी शादीशुदा प्रेमिका, करवा दिया मर्डर।

801
SHARE

हल्द्वानी में भीमताल रोड़ पर वृहस्पतिवार को दिन-दहाड़े युवा व्यवसायी नाजिम की दो मोटरसाईकिल सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।15 दिन के भीतर हल्द्वानी में हुए इस दूसरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी मच गई।मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।जिसके बाद पुलिस ने घटना के वक्त नाजिम के साथ मौजूद महिला को हिरासत में ले लिया।पुलिस ने बताया कि नाजिम के साथ मौजूद महिला उसकी शादीशुदा प्रेमिका थी, और वह उससे खफा थी क्योंकि नाजिम ने किसी और से शादी कर ली थी,पुलिस के अनुसार प्रेमिका पहले अपनी बातों से पुलिस को घुमाती रही लेकिन सख्ती से पूछताछ करने में वह टूट गई और सच उगल दिया, और बताया कि नाजिम से उसकी दोस्ती पुरानी थी।नाजिम ने उससे शादी का वादा किया था,लेकिन वादा तोड़कर उसने नवंबर में फौजिया से शादी कर ली और उसकी तरफ ध्यान नहीं देता था।इसी कारण उसने नाजिम को ठिकाने लगाने की ठान ली थी।योजना के तहत प्रेमिका ने अपने करीबी से घटना को अंजाम दिलाया। पुलिस प्रेमिका की पूछताछ के आधार पर कातिल की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि महिला कि दो बेटियां हैं और उसका ससुराल रामपुर जिले के टांडा में है, पति लकवाग्रस्त है।महिला का कहना था कि उसके साथ छेड़छाड की घटना हुई थी, विरोध करने पर बाइक सवार औऱ नाजिम के बीच विवाद हो गया जिसके बाद बाइक सवार ने उसे गोली मार दी।पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से हमलावर के बारे में कुछ जानकारियां मिली तो महिला से सख्ती से पूछताछ की गई।पुलिस ने इसी आधार पर दो संदिग्ध लोगों को छापा मारकर हिरासत में ले लिया है।एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, हमलावर के कब्जे में आने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।