Home अपना उत्तराखंड देहरादून देहरादून में खेल महाकुंभ का शुभारंभ।

देहरादून में खेल महाकुंभ का शुभारंभ।

615
SHARE

देहरादून में आज से खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मशाल जलाकर  खेल महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों ने को अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहे।राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 15 फरवरी तक चलेगा जिसमें 500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, खेल महाकुंभ में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले को पुरस्कार में कार दी जाएगी,वहीं 12 खिलाड़ियों को स्कूटी प्रदान की जायेगी।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर खिलाड़ियों के आहार भत्ता बढ़ाए जाने की घोषणा की, साथ ही खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों में उत्तराखण्ड को पदक मिले इसका लक्ष्य अभी से तय कर लें।मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों का उद्देश्य सिर्फ मेडल प्राप्त करना ही नहीं बल्कि स्वस्थ शरीर के निर्माण में भी खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।उन्होंने कहा यह सौभाग्य की बात है कि उत्तराखण्ड से खेल प्रतियोगिताओं मेें बालिकाओं की हिस्सेदारी भी बालिकों के बराबर है।प्रदेश की बालिकाएं किसी भी मामले में बालकों से कम नहीं हैं, जिस राज्य के विकास में स्त्री एवं पुरुष दोनों का योगदान होता है, वह राज्य तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है, उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देने को कहा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।युवा कल्याण के उप-निदेशक शक्ति सिंह ने बताया कि पहले दिन अंडर-12, 14, 17 वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। प्रतियोगिताएं युवा कल्याण निदेशालय के मैदान में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह खेल महाकुम्भ उत्तराखण्ड़ के उज्जवल भविषय का संकेत है। खेल महाकुंभ में एथलैटिक्स, जुडो, कबड्डी, खो-खो व अनेको खेल प्रतियोगिताएं होंगी।