उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज देहरादून जिले के बाद अब पौड़ी जिले से 1 मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, तो वहीं अब नैनीताल जिले से दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार गुरूग्राम से पौड़ी लौटे 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट एम्स ऋषिकेश लैब से पॉजिटिव मिली है। वहीं हल्द्वानी लैब से भी दो सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक 11 वर्ष की लड़की तो एक 24 वर्ष का युवक दोनों गुरुग्राम से लौटे हैं।