Home उत्तराखंड उत्तराखंड कोरोना अपडेट- प्रदेश में आज फिर 246 नए मामले सामने आए।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट- प्रदेश में आज फिर 246 नए मामले सामने आए।

1173
SHARE

उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 246 नए मामले सामने आए है, वहीं इस दौरान 386 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है, तो 3 मरीजों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम 7:00 बजे तक जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 8254 हो गई है। प्रदेश में अब कुल 2885 एक्टिव केस हैं। वहीं 5233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 98 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है। प्रदेश में आज 2975 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 4779 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। वहीं 9559 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज अल्मोड़ा में 02, बागेश्वर में 01, चमोली में 03, चम्पावत में 01, देहरादून में 47, हरिद्वार जिले में 20, नैनीताल में 50, पौड़ी में 09, रूद्रप्रयाग में 06, टिहरी में 05, ऊधमसिंहनगर में 36 व उत्तरकाशी में 66 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

05 अगस्त शाम 7 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या निम्न है।

1.अल्मोड़ा – 317
2.बागेश्वर – 134
3.चमोली – 101
4.चंपावत- 136
5.देहरादून- 1870
6.हरिद्वार-  1630
7.नैनीताल- 1339
8.पौड़ी गढ़वाल- 237
9.पिथौरागढ़- 182
10.रुद्रप्रयाग –  87
11.टिहरी गढ़वाल- 530
12.उधमसिंह नगर – 1392
13.उत्तरकाशी – 299