Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा अल्मोड़ा- डीएम ने दिव्यांग सौरभ को दिया आगे की शिक्षा में सहयोग...

अल्मोड़ा- डीएम ने दिव्यांग सौरभ को दिया आगे की शिक्षा में सहयोग का आश्वासन।

642
SHARE

उत्तराखण्ड बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में ग्राम डोबा के दिव्यांग बालक सौरभ तिवारी ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की थी। उनकी इस सफलता पर जिलाधिकारी ने उन्हें बधाई देते हुए अपना प्रतिनिधि भेजकर उनका सम्मान किया था। आज सौरभ तिवारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और सम्मान के लिए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सौरभ को उनके कठिन परिश्रम व मेहनत के उपरान्त सफलता प्राप्त करने पर बधाई व शुभकामनायें दी।

सौरभ ने जिलाधिकारी को मिठाई खिलाकर उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। सौरभ ने कहा कि मेरी इस सफलता में जिलाधिकारी का पूर्ण सहयोग मिलता रहा है, उनके द्वारा हमेशा सकारात्मक मार्गदर्शन किया जाता रहा है। उन्होंने आगे की पढाई के लिए भी सहयोग करने का आश्वासन दिया है। साथ ही जिला प्रशासन के कई अधिकारियों का सहयोग हमेशा मिलता रहा है।