देहरादून में मेडिकल स्टोर के मालिक को तमंचा दिखाकर बैग छीनने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों में एक जीवा गैंग का शार्प शूटर भी शामिल है। 19 अक्टूबर को देर रात मोटर साईकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने दून चौक के पास मेडिकल शॉप के मालिक को तमंचा दिखाकर बैग छीनकर भाग गये थे। जिसके बाद पुलिस ने अलग – अलग टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी पुलिस को कल देर रात आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई।
आज देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देने का जुर्म कबूल किया है, वहीं मेहनत कर रोजी रोटी कमाने से बचने के लिए जुर्म की दुनिया में कदम रखने की बात भी पुलिस को बताई है। घटना के मुख्य आरोपी मुजाहिद इससे पहले लखनउ और हरिद्वार में दो मर्डर कर चुका है, जिसके चलते संबधित थानों में मुकादमा भी चल रहा है। बदमाशों की गिरफ्तारी के समय तलाशी में पुलिस ने एक देसी पिस्टल जिंदा कारतूस और खुखरी बरामद की है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा हुआ बैग और उसमें रखा सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने बदमाशों को जेल भेज दिया है।