अपना उत्तराखंडअपराध

पुलिस ने बरामद किया 74 किलो गांजा, तीन तस्कर गिरफ्तार

ख़बर को सुनें

मानिला(रानीखेत):

एसओजी और सल्ट थाना पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 74 किलो गांजा बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत टीम मलखौल में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने संदेह होने पर एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली।

पुलिस को वाहन सवार तीन युवकों के पास से 74.42 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस को झांसा देने के लिए अलग-अलग कट्टों में गांजा छुपाया गया था। तलाशी पर कार चालक इमरान अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी पक्काकोट काशीपुर के पास दो प्लास्टिक के कट्टों में 20.945 किलो, साथी मो. शोएब रजा पुत्र दिलदार हुसैन निवासी मोहल्ला कटोरताल ने 26.11 किलो और विकास मिश्रा पुत्र धर्मेंद्र मिश्रा निवासी मोहल्ला महेशपुरा ने 27. 358 किलो गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख 34 हजार 858 रूपये आंकी है। एसओ सल्ट विशन लाल के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button