पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षेत्र से एक बडे सड़क हादसे की खबर सामने आई है, बताया जा रहा है कि यहां एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, दुर्घटना में अब तक 9 लोगों के हताहत होने की सूचना है।
जिला आपदा विभाग पिथौरागढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार शामा क्षेत्र के लोग होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। थाना नाचनी के मसूरी-होकरा मोटर मार्ग सप्लाई गोदाम के पास वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल को पुलिस फोर्स नाचनी/ एसडीआरएफ अस्कोट/108 एंबुलेंस/राजस्व टीम रवाना हो गई है। उक्त घटना में वाहन में सवार लोग बागेश्वर तहसील कपकोट शामा, भनार के बताए जा रहें है।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर कपकोट से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए निकल चुकी है। घटना में अब तक कितने लोगों की मौत हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।