Home अंतर्राष्ट्रीय पीसीबी की अपने क्रिकेटरों को नसीहत, भारत से करनी है टक्कर तो...

पीसीबी की अपने क्रिकेटरों को नसीहत, भारत से करनी है टक्कर तो बढ़ाए अपना स्तर

1033
SHARE

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए प्रबंध निदेशक वसीम खान ने कहा कि पाकिस्तान को अपने खेल का स्तर इतना ऊंचा करना होगा कि इस खेल के सुपरपावर भारत को उसके खिलाफ खेलने के लिए मजबूर होना पड़े।

वसीम खान
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने रिश्तों में कड़वाहट के कारण 2007 के बाद द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। वसीम खान ने लाहौर में कहा, ‘मुझे लगता है जब पाकिस्तान शीर्ष स्तर की टीम बन जाएगी तब ऐसी स्थिति हो सकती है कि भारत हम से सीरीज खेलने के लिए कहे।’
भारत बनाम पाकिस्तान

द्विपक्षीय सीरीज नहीं होने के कारण दोनों टीमें आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद के आयोजित श्रृंखलाओं में खेलती है। एहसान मनि ने पिछले साल अगस्त में पीसीबी का अध्यक्ष बनने के बाद कहा था कि बोर्ड भारत से खेलने की भीख नहीं मांगेगा।

ehsaan mani

मनि ने भी वसीम खान की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि पीसीबी को अपने स्तर में काफी सुधार कर शीर्ष तीन टीमों में शामिल होना होगा तब भारत खुद ही हमारे खिलाफ खेलना चाहेगा। इनपुट-भाषा