Home अपना उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल के आयुष का भारतीय अंडर 15 फुटबॉल टीम में चयन

पौड़ी गढ़वाल के आयुष का भारतीय अंडर 15 फुटबॉल टीम में चयन

1292
SHARE

पौड़ी जनपद के अंतर्गत कोट ब्लॉक के सिल्सू गांव के होनहार फुटबॉल खिलाड़ी आयुष देशवाल का भारतीय अंडर 15 फुटबॉल टीम के लिए चयन हुआ हैं। आयुष देशवाल ने अपनी प्रतिभा के दम पर भारत की अंडर-15 फुटबॉल टीम में जगह बना ली है। आयुष का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन होने पर उनके गांव सहित पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

आयुष के पूर्व कोच तरुण नेगी बताया कि वह आयुष को 2015 से कोचिंग दे रहे थे। उन्होंने बताया कि आयुष को अपनी लगन और मेहनत के दम पर आज भारतीय फुटबॉल टीम में जगह मिली है। जो हमारे लिए बहुत खुशी की बात हैं। आयुष के पिता ने बताया कि वर्तमान में आयुष मिनर्वा फुटबॉल क्लब  पंजाब में कोचिंग के साथ पढ़ाई भी कर रहा हैं। वह 10 वीं की पढ़ाई कर रहा है। आयुष देशवाल आज ही भारतीय अंडर 15 फुटबॉल टीम की तरफ से इटली पहुँच गए हैं। वहां उनका मैंच इक्विटेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट गाडिस्का डिलोसंजो इटली में हैं। आयुष देशवाल की प्राथमिक शिक्षा रोज माऊंट पब्लिक स्कूल सबदरखाल में हुई। जबकि उच्च प्राथमिक शिक्षा महाराणा प्रताप स्प्रोट्स कालेज में हुयी। आयुष के पिताजी प्रसिद्ध मंदिर डांडानागराजा मंदिर में पुजारी हैं। और माता सीता गांव में ही रहती हैं। आयुष देशवाल के भारतीय अंडर 15 फुटबॉल टीम में चयनित होने से गांव एंव क्षेत्र में खुशी लहर हैं। किशोर देशवाल, विनोद देशवाल, नवीन देशवाल, रघुनाथ रावत, ब्लॉक प्रमुख सुनील लिंगवाल, सुभाष देशवाल, गणेश देशवाल आदि ने आयुष को बधाई देते हुए कहा कि आयुष देशवाल ने क्षेत्र का नाम रोशन किया।