Home उत्तरप्रदेश पैंसा न होने पर, इस ठेली पर चाय नाश्ता मुफ्त में मिलेगा।

पैंसा न होने पर, इस ठेली पर चाय नाश्ता मुफ्त में मिलेगा।

947
SHARE

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आस-पास आपको खूब ठेली वाले दिखते होंगे, जिनमें चाय-पानी व खान-पान की सभी चीजें मिल जाती हैं, अक्सर इन ठेलियों पर खानपान की चीजों के दाम थोड़ी उंचे होते हैं। लेकिन मथुरा बस स्टैंड पर एक ऐसी ठेली है, जहां पैंसा नहीं होने पर चाय-नाश्ता मुफ्त मिल जाता है। मथुरा बस स्टैंड पर छोले-भटूरे और कचौड़ी की दुकान (रेहड़ी) लगाने वाले अमृतलाल 28 साल से जरूरतमंदों को मुफ्त खाना खिला रहे हैं। उनकी दुकान पर भी बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- पैसा न होने पर चाय-नाश्ता मुफ्त मिलेगा।मुफ्त नाश्ता कराने के सफर के बारे में वह बताते हैं कि वर्ष 1992 में एक दिन उनके पास दंपती अपने चार बच्चों के साथ पहुंचे। तब एक कचौड़ी 50 पैसे की थी। दंपती ने दो रुपये में चार कचौड़ी लीं। अमृतलाल ने पूछा- छह लोग हो और कचौड़ी चार? उस व्यक्ति ने जवाब दिया- इतने पैसे तो मेरे पास नहीं हैं। और वह मायूस होकर लौटने लगा। उसकी इस विवशता ने अमृतलाल को झकझोर दिया। उन्होंने उसे वापस बुलाया और दो रुपये में दस कचौड़ियां दीं। यहीं से तय कर लिया कि कोई भी भूखा उनकी दुकान से बिना खाए नहीं लौटेगा। वह बताते हैं कि हर रोज 15-20 ऐसे लोग आ जाते हैं, जिनके पास पैसे नहीं होते और भूखे होते हैं। उनके चेहरे से ही मुझे पता लग जाता है कि वे भूखे हैं। मैं उन्हें उनकी इच्छा के अनुरूप खाना मुहैया कराता हूं। वह कहते हैं, यह बड़ा पुण्य का काम है। भूखे लोगों का पेट भरकर मन को बेहद सुकून मिलता है।
अमृतलाल केवल मुफ्त भोजन ही नहीं कराते। किसी भी यात्री की जेब कट जाती है या फिर यात्रा के लिए पैसे नहीं होते, वह खुद लोगों से चंदा कर उसकी मदद करते हैं। एक वाकये को याद करते हुए वह बताते हैं कि एक बार जयपुर के एक यात्री की पत्नी की तबीयत खराब हो गई। उसके पास पैसे नहीं थे, ऐसे में वह निस्सहाय था। तब न केवल पैसे का इंतजाम कराया बल्कि परिवार को छोड़ने जयपुर तक गए। अमृतलाल चार बार एक्सीडेंट होने के कारण पैरों से दिव्यांग हो गए। लेकिन लोगों की मदद करने का उनका सफर लगातार चल रहा है।