पिथौरागढ़: जिले की गुरना क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी भट्ट ने एक अनूठी पहल प्रारंभ की है। अपने क्षेत्र में गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर उसके नाम पर पच्चीस सौ रू पए की एनएससी प्रदान करती है। नवजात के विकलांग होने पर उसे भी पच्चीस सौ रु पए प्रदान करती है !! जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी भट्ट पूर्व से ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ी हैं। उन्होंने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जिसे लेकर वह सम्मानित भी हो चुकी हैं। इधर उन्होंने अब अपने क्षेत्र में एक नई पहल प्रारंभ की है। इस पहल के तहत उन्होंने गरीब घर में पैदा होने वाली बच्चियों का भविष्य संवारने का निर्णय लिया है। जिसके तहत गरीब घर में बच्ची के पैदा होने के बाद उसके नामकरण संस्कार में वह उसके नाम की 2500 की एनएससी देती आयी है । यदि बच्ची किसी तरह से दिव्यांग होती है तो उसे 25 सौ रु पए की एनएससी प्रदान किये जाते हैं नामकरण संस्करण पर उसके आंगन पर एक पौधरोपण भी किया जाता है ।।इससे पूर्व भी वह यह कार्य कर चुकी है। उनकी इस पहल का विभिन्न संगठनों और बुद्धिजीवियों ने सराहना की है और जनप्रतिनिधियों से इस तरह के कार्यों के लिए आगे आने की अनुरोध किया है!