सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में नए स्टूडेंट्स के लिए प्रवेशोत्सव-2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे यादगार बनाया। प्रवेशोत्सव -2024 के दौरान कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल, कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के नए छात्र-छात्राओं को कॉलेज के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने नए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान में नव-प्रवेशित सभी छाक्ष-छात्राएं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमारे प्रयासों में सहयोगी बनकर संस्थान व अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में अपने-अपने विषय के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को चुनौतियों से निपटने के तरीके सिखाए और सफलता के मंत्र दिए। छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित ओपन टैलेंट शो में छात्र-छात्राओं ने सिंगिंग, डांस, स्टैंड अप कॉमेडी, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर अपना हुनर दिखाया।
कार्यक्रम में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, उत्तराखण्ड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (रिटायर्ड) मेजर ललित सामंत, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन वशिष्ठ, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की प्रधानाचार्या डॉ. चारू ठाकुर, उपप्रधानाचार्य रबीन्द्र कुमार झा, डॉ. मेघा पंत, शिवानी बिष्ट, सुनील बिष्ट, शालिनी ढ़ौडियाल सहित अन्य शिक्षक एवं 200 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।