Home अपना उत्तराखंड ऑनलाइन ठगी: आधार नम्बर के साथ दे रहे हैं फिंगर प्रिंट तो...

ऑनलाइन ठगी: आधार नम्बर के साथ दे रहे हैं फिंगर प्रिंट तो हो जाएं सावधान…

2114
SHARE

ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधी ठगी करने के रोज नए तरीके अपना रहे हैं। अब यह अपराधी घर-घर जाकर सरकारी योजनाओं के लाभ देने या अन्य सर्विस के बहाने आपके साथ ठगी कर सकते हैं। आपके आधार नम्बर के साथ फिंगर प्रिंट लेकर आपके बैंक एकाउंट से रुपए अन्य एकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी कर सकते हैं।

आजकल आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (Aadhar Enabled Payment System) के लिए कई तरह के एप्प आ रहे हैं। इन एप्प में आपका आधार आपके एटीएम तथा आपका फिंगर प्रिंट उसके पिन का कार्य करते हैं। इसलिए आधार नम्बर के साथ फिंगर प्रिंट देने पर किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने की संभावना रहती है।

कसी भी अनजान को अपने आधार नम्बर, फिंगर प्रिंट या बैंक खाते, एटीएम संबंधित जानकारी देने से बचना चाहिए। क्योंकि ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाश ठगी करने के नित नए-नए तरीके निकाल रहे है। इसलिए जरूरी है कि हम किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर एटीएम व एकाउंट की जानकारी नहीं दे। घर पर भी कोई अनजान आए तो आधार नम्बर, फिंगर प्रिंट नहीं देना चाहिए।