Home अपना उत्तराखंड देहरादून धामी सरकार के 1 साल पूरे होने पर प्रदेश में होंगे जनसेवा...

धामी सरकार के 1 साल पूरे होने पर प्रदेश में होंगे जनसेवा कार्यक्रम…..

100
SHARE

धामी सरकार अपने एक साल के कार्यकाल को पूरे प्रदेश में जनसेवा के रूप में मनाएगी। इस दौरान जिलों में बहुउद्देश्यीय और चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। जिलों में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री करेंगे।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने रविवार को सभी जिलाधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा कि 23 मार्च को सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है, इस दिन प्रदेश भर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे। जिले से लेकर ब्लॉक तक ये कार्यक्रम होंगे।

कार्यक्रमों में विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा, जिन जिलों में किसी वजह से प्रभारी मंत्री नहीं पहुंच पाएंगे, वहां संबंधित क्षेत्रों के सांसद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दून में होने वाले कार्यक्रम को सीएम पुष्कर धामी संबोधित करेंगे। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में योजनाओं के लाभार्थियों को भी बुलाया जाएगा।

शिविर जन सेवा थीम पर 24 से 30 मार्च तक बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में सांसद, मंत्री और विधायक शामिल होंगे। जिलाधिकारियों को सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया।