Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में ओमिक्रोन वेरिएंट की आहट, दिल्ली से लौटे 1 बुजुर्ग दंपति...

उत्तराखण्ड में ओमिक्रोन वेरिएंट की आहट, दिल्ली से लौटे 1 बुजुर्ग दंपति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि…..

329
SHARE

उत्तराखंड में भी कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा बढ़ गया है। देहरादून में रहने वाले एक परिवार के 3 सदस्यों में कोरोना सक्रमंण की पुष्टि हुई है। ये लोग दिल्ली में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए थे। दिल्ली में देहरादून के एक बुजुर्ग दंपति के रिश्तेदार ओमिक्रान संक्रमित मिले हैं, ये कुवैत से लौटे थे। देहरादून के यह दंपत्ति भी 4 दिन इन लोगों के साथ रहकर आया है। देहरादून लौटने पर यह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनकी जीनोम सैंपलिंग भी कराई जा रही है। जिस अपार्टमेंट में यह दंपति रहते हैं, एहतियात के तौर पर उस अपार्टमेंट के एक फ्लोर को सील कर दिया गया है।

देहरादून मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती ने बताया कि बुजुर्ग दंपति नौ से 13 दिसम्बर तक दिल्ली में अपने परिवार से मिलकर लौटे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। जांच में दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि वह दिल्ली में कुवैत से लौटे अपने परिवार के सदस्यों से मिले थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली में संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के तीन सदस्यों में ओमीक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग दंपति ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्तियों के हाई रिस्क कान्टेक्ट हैैं। उनके सैैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब में भेजे गए हैैं। क्योंकि ये लोग ओमीक्रोन संक्रमित के संपर्क में आए हैं, इसलिए जिस अपार्टमेंट में वह रह रहे हैं उसका एक फ्लोर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।