उत्तराखण्ड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है तो वहीं आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी दोपहर 2 बजे बंद करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक आयोजनों में भी लोगों की संख्या को सीमित कर दिया गया है। इसके बाद भी प्रदेश में कोरोना के नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, मंगलवार को प्रदेश में 3 हजार से अधिक नए कोरोना केस सामने आए और 27 मरीजों की मौत भी हुई। पिछले 4 दिनों में प्रदेश में 100 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से मरने वालों में 21 साल से 80 साल तक के आयु वर्ग के लोग शामिल हैं।
वहीं प्रदेश में कई क्षेत्रों को प्रतिबंधित भी किया गया है, अब तक प्रदेश में 106 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें सबसे अधिक 47 कंटेनमेंट जोन देहरादून जनपद में हैं तो वहीं हरिद्वार जनपद में 09, नैनीताल जनपद में 35, पौड़ी में 03, उत्तरकाशी में 05, ऊधमसिंह नगर में 01, चम्पावत में 05, चमोली में 01 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।