उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

ब्रेकिंग- अब अन्य राज्यों में भी चलेंगी उत्तराखंड रोडवेज, बढ़ाया हुआ किराया भी लिया गया वापस देखें आदेश…

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड सरकार ने अंतर्राज्यीय सार्वजनिक परिवहन को अनुमति दे दी है, मुख्य सचिव की तरफ से इसको लेकर एसओपी जारी कर दी गई है। अब उत्तराखंड से दूसरे राज्यों में तथा राज्य में बाहरी प्रदेशों की बसों के संचालन की सशर्त अनुमति होगी, इसके अलावा राज्य के भीतर भी बसों का संचालन हो सकेगा। जिसके तहत उत्तराखंड से बाहरी राज्यों में बसे जाएंगी और इसके अलावा राज्य के भीतर भी बसों का संचालन होगा, इसके लिए सरकार ने परिवहन निगम को रोस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा अंतर्राज्यीय मार्गों पर अन्य राज्यों के निगम से समन्वय स्थापित करते हुए वाहनों का संचालन किया जाएगा।

देखें दिशा-निर्देश-New Doc 2020-09-28 15.18.18

वहीं अब सरकार ने वाहनों की क्षमता के मुताबिक यात्री बैठाने की अनुमति दे दी है, लेकिन बसों में स्टैंडिंग की अनुमति नहीं होगी। वहीं अब यात्रियों से राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किराया ही लिया जाएगा। बढाए गए किराये के आदेशों को तत्काल रूप से वापस ले लिया गया है। वाहनों में चालक-परिचालक व समस्त यात्रियों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button