उत्तराखंड शासन ने 2 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव को जिलाधिकारी टिहरी एवं निदेशक पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना बनाया गया है। वहीं आईएएस आशीष कुमार चौहान को गढ़वाल मण्डल विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
ज्ञात हो कि इससे पहले टिहरी डीएम रहे मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी पद पर प्रतिनियुक्ति मिल गई थी, जिसके बाद टिहरी जनपद को नया जिलाधिकारी मिलना था। अब ईवा आशीष श्रीवास्तव टिहरी जिले की नई जिलाधिकारी होंगी।