
उत्तराखण्ड में देहरादून जनपद की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली डोईवाला विधानसभा सीट पर भाजपा को उम्मीद्वार घोषित करने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। डोईवाला सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के दावेदारी छोड़ने के बाद कई नाम सामने आए हैं, लेकिन भाजपा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है। वहीं अब बृजभूषण गैरोला का नाम सामने आ रहा है, कहा जा रहा है कि भाजपा ने डोईवाला सीट पर उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है और जल्द उनके नाम की घोषणा होगी।
बता दें कि गुरुवार को डोईवाला सीट पर भाजपा नेत्री दीप्ति रावत को प्रत्याशी बनाए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर चल पड़ी थी, उसके बाद त्रिवेन्द्र समर्थकों व अन्य दावेदारों ने शाम बीजेपी ऑफिस में विरोध दर्ज किया। बाहरी प्रत्याशी के विरोध को देखते हुए अब भाजपा स्थानीय प्रत्याशी का ऐलान करने जा रही है। बृजभूषण गैरोला पूर्व दायित्वधारी हैं और त्रिवेन्द्र रावत के करीबी माने जाते हैं।
वहीं दीप्ति रावत भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की महामंत्री हैं। दीप्ति रावत इससे पहले 2007 में तत्कालीन बीरोंखाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं।