उत्तरप्रदेशउत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

UKSSSC पेपर लीक मामले में अब यहां से हुई गिरफ्तारी….

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। एसटीएफ ने अब इस मामले से जुड़े दो और लोगों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। लखनऊ से आरआईएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार किया है, जबकि बाराबंकी से प्रदीप पाल को भी गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ ने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जांच के क्रम में सचिवालय रक्षक भर्ती मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। एसटीएफ की टेक्निकल टीम द्वारा आयोग में गहन जांच के बाद यूकेएसएसएससी पेपर लीक में इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को पाने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश को साक्ष्य व गहन पूछताछ के बाद एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रदीप पाल भी RIMS कंपनी का कर्मचारी था, वह आयोग में लंबे समय से कार्यरत था। जिसके द्वारा ही पेन ड्राइव के माध्यम से प्रश्न पत्र चुराया गया और अन्य साथियों की मदद से परीक्षार्थियों को लाखों रुपए में बेचा गया था।

Related Articles

Back to top button