उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

एनएच-74 घोटाले मामले पर आईएएस को क्लीन चिट।

ख़बर को सुनें

ऊधमसिंहनगर जनपद में हुए चर्चित NN-74 घोटाले में आरोपी बनाए गए आईएएस चन्द्रेश यादव को सरकार ने क्लीन चिट दे दी है। उन्हें सेलेक्शन ग्रेड भी दे दिया गया है। अलबत्ता उन्हें भविष्य के लिए चेतावनी भी दे दी गई है। 2005 बैच के आईएएस चंद्रेश के साथ अन्य आईएएस अधिकारियों को वर्ष 2018 में सेलेक्शन ग्रेड मिल गया था, सरकार ने उन्हें बैकडेट में सेलेक्शन ग्रेड दे दिया है। अब उनका प्रभारी सचिव बनने का रास्ता साफ हो गया है। अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) राधा रतूड़ी के तरफ से यह आदेश जारी किए गए हैं। 25 मार्च 2017 को एनएच-74 घोटाला उजागर होने पर सरकार ने 7 पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था, तब एक पीसीएस रिटायर भी हो चुके थे। फिर एसआईटी जांच के दायरे में दो आईएएस डॉ. पंकज पांडे और चंद्रेश कुमार यादव के आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। चंद्रेश यादव को कुछ समय बाद बहाल कर दिया गया था, उनके खिलाफ विभागीय जांच प्रमुख सचिव आनंद बर्धन कर रहे थे। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अब उन्हें क्लीन चिट दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button