Home उत्तराखंड नैनीताल-अगले 3 दिन इस हाईवे पर आवाजाही रहेगी बंद….

नैनीताल-अगले 3 दिन इस हाईवे पर आवाजाही रहेगी बंद….

685
SHARE

उत्तराखण्ड में 18-19 अक्टूबर को आई आपदा से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी नुकसान हुआ। आपदा से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। कई सड़क मार्गों को शासन-प्रशासन द्वारा यातायात के लिए सुचारू कर दिया है, तो वहीं कई मार्ग अब भी अवरूद्ध हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास लगातार जारी है। भवाली क्वारब मार्ग मरम्मत व पुर्ननिर्माण कार्य के चलते 28 अक्टूबर 2021 से आगामी तीन दिन तक आवश्यक सेवा के वाहनों को छोड़कर सुबह 6 बजे से सांय 6 बजे तक बंद रहेगा। इन तीन दिनों में इस दौरान बड़े वाहन रानीखेत वाया रामनगर होते हुये अपने गन्तव्यं को जा सकते हैं। हल्के वाहनों क्वारव वाया रामगढ़ वाया मुक्तेश्वर होते हुये अपने गन्तव्यं को जा सकते हैं।।

जनपद नैनीताल के ये मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण अब भी अवरूद्ध हैं-

हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।
काकड़ी घाट से अल्मोड़ा मार्ग पूर्णरूप से अवरूद्व है।