मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होगी। सचिवालय में शाम 5 बजे बैठक आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही आंगवबाड़ी के मानदेय बढोत्तरी पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। पिछली बैठक में कैबिनेट ने इसके लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया था। इसके अलावा आज कैबिनेट के समक्ष नर्सिंग सेवा नियमावली में संशोधन को लेकर भी प्रस्ताव आ सकता है। सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स की भर्ती वरीयता के आधार पर करने की तैयारी में है, जिसके लिए सरकार नियमावली में संशोधन की तैयारी में है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कैबिनेट में प्रस्ताव लाना होगा, कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही नियमावली में संशोधन हो पाएगा।
प्रदेश में लंबे समय से नर्सिंग भर्ती लंबित है। कई बार भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख तय होने के बाद भी परीक्षा नहीं हो पाई। लंबे समय से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में संविदा और एनएचएम के माध्यम से कार्य कर रहे स्टाफ नर्सों ने वरीयता के माध्यम से नर्सिंग भर्ती की मांग उठाई थी।