Home उत्तराखंड नैनीताल लोकसभा सीट- 30523 युवा मतदाता भी करेंगे उम्मीद्वारों के भाग्य का...

नैनीताल लोकसभा सीट- 30523 युवा मतदाता भी करेंगे उम्मीद्वारों के भाग्य का फैसला…

62
SHARE

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही उत्तराखण्ड में भी लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अधिक से अधिक मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। 20 मार्च से प्रदेश में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। 22 मार्च को हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक 2 सीटों पर अपने उम्मीद्वारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस द्वारा अभी हरिद्वार व नैनीताल सीट पर उम्मीद्वार के नाम का ऐलान किया जाना है।

आज हम बात नैनीताल लोकसभा सीट की करते हैं, जहां लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 20.10 लाख मतदाता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नैनीताल लोकसभा सीट पर कुल 2328 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इस सीट पर पुरूष मतदाताओं की संख्या 10.44 लाख है, तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 9.66 लाख है। सर्विस वोटरों की संख्या 10,616 है, वहीं 30523 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 12436 है, तो वहीं 18330 दिव्यांग मतदाता हैं।