कहते हैं न प्यार की कोई उम्र नहीं होती और ये कभी भी हो जाता है, ऐसा ही एक प्रेम-प्रसंग का मामला उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद से सामने आया है जहां एक तीन बच्चों के पिता को दो बच्चों की मां से प्यार हो गया है और वह पत्नी को छोड़कर प्रेमिका के साथ जाने की जिद पर अड़ गया। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक मल्लीताल क्षेत्र में तीन बच्चों के पिता का दो बच्चों की मां के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। इसका पता जब युवक की पत्नी को लगा तो वह मायके पक्ष को लेकर कोतवाली आ धमकी। पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को भी कोतवाली बुला लिया। कोतवाली में पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई।
बताया गया है कि मल्लीताल निवासी एक शादीशुदा युवक की उसी के साथ काम करने वाली महिला कर्मचारी से मित्रता हो गई, दोनों की मित्रता धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवक की पत्नी को अपने पति के प्रेम-प्रसंग का पता चल गया जिससे उनके बीच आए दिन तकरार होने लगी। बढ़ती तकरार पर युवक पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ जाने की जिद पर अड़ गया। रोज-रोज की मारपीट से परेशान होकर पत्नी सोमवार को शिकायत लेकर कोतवाली पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को कोतवाली बुला लिया। कोतवाली में पति और पत्नी के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। इधर, दूसरी महिला ने युवक से कोई संबंध होने से इंकार कर दिया। और युवक पर आरोप लगाए कि युवक जबरदस्ती उसे फोन करता है। इस पर पुलिस ने युवक को जमकर फटकार लगाई। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में लिखित माफीनामे के साथ समझौता हो गया है।