10 नवंबर 2019 से रद्द नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रैस ट्रेन (12092) का संचालन आठ फरवरी और देहरादून एक्सप्रेस (14119) का संचालन नौ फरवरी से शुरू हो जाएगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के विस्तार और री मॉडलिंग कार्य के चलते 10 नवंबर 2019 से सात फरवरी 2020 तक के लिए इन ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया था। इस बीच करीब तीन महीने देहरादून जाने वाले यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। बीच में चर्चा चल रही थी कि संबंधित ट्रेनों को तकनीकी कारणों के चलते कुछ और समय के लिए संचालन बंद रखने संबंधी कोई आदेश हो सकता है। रेल अधिकारियों के अनुसार फिलहाल अभी तक ट्रेनों के संचालन को लेकर कोई संशोधन संबंधी आदेश नहीं पहुंचा है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय के अनुसार देहरादून की ट्रेनों का संचालन आठ फरवरी से शुरू हो जाएगा। यात्रियों ने रिजर्वेशन कराना भी शुरू कर दिया है।