1 सितम्बर से पिथौरागढ़ से हवाई सेवा निर्विघ्न रूप से शुरू होगी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जी ने इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की, सासंद बलूनी हर 10 दिन में इस सेवा की प्रगति रिपोर्ट भी जानेंगे।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि दुर्गम भौगोलिक संरचना वाले उत्तराखंड के लिए हवाई सेवायें वरदान साबित होंगी। आगामी 1 सितंबर से पिथौरागढ़ के लिए छोटे विमान की नियमित सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी। केन्द्रीय मंत्री ने गौचर, चमोली और चिनियालीसौड, उत्तरकाशी के लिए भी हवाई सेवा की कनेक्टिविटी हेतु आश्वासन दिया है। मंत्री द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे आश्वासन इस क्षेत्र के पर्यटन और आर्थिकी के कायाकल्प की इबारत लिखेगा। मंत्री जी ने निरंतर 10 – 15 दिन में उत्तराखंड की हवाई सेवा के विषय में विचार विमर्श करने की रणनीति बनाई है।
सांसद बलूनी ने कहा कि पंतनगर हवाई अड़्डे को भी बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया गया है। आने वाले समय में पंतनगर हवाई अड्डा जॉलीग्रांट देहरादून की तरह नियमित सेवा प्रदाता हवाई अड्डा बनेगा।